हरिद्वार में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत



हरिद्वार/भगवानपुर के नन्हेड़ा आनंतपुर गांव निवासी गौरव और विश्वास कि पुराना इकबालपुर रोड पर बाइक से बोलेरो गाड़ी से भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों युवको की मौके पर ही मौत हो गई। इस बात की जानकारी भगवानपुर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भिजवा दिया। बताया गया है कि दोनों युवक रुड़की किसी काम से आए थे। वापस लौटते समय, सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्‍त थी कि दोनों की मौके पर मौत हो गई। चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी।


टिप्पणियाँ