होली के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत


देहरादून/संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। महिला का शव महिला कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।डालनवाला कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि रमेश चंद्र निवासी डीएल रोड की पुत्री काजल (23)का विवाह दो साल पहले हुआ था। पारिवारिक विवाद के चलते शादी के कुछ समय के बाद से काजल अपने मायके में रह रही थी। मंगलवार की देर रात्रि ग्यारह बजे के करीब काजल अपने कमरे में चली गई। अचानक से परिवारवाले उसके कमरे में पहुंचे तो उन्होंने पाया कि काजल पंखे में फंदे के सहारे लटकी हुई थी। रात्रि साढ़े ग्यारह बजे पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने आत्महत्या करने की बात कही है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों से जानकारी ली है,जिस पर परिजनों ने काजल के आत्महत्या करने की बात कही है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


टिप्पणियाँ