खरीद-फरोख्त के आशंका के बीच जयपुर पहुंचे मध्य प्रदेश के 80 कांग्रेस विधायक

 




जयपुर/ऐसे में मध्य प्रदेश में विधायकों की खरीद फरोख्त की आशंका बढ़ गई है। इसी वजह से कांग्रेस के 80 विधायकों जयपुर लाया गया है। ये विधायक भोपाल से विशेष विमान में सवार होकर बुधवार 2.30 बजे जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे।कांग्रेस विधायकों को लेने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद एयरपोर्ट पहुंचे। उनके अलावा के मुख्य सचेतक महेश जोशी, उप प्रमुख सचेतक महेंद्र चैधरी, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह और अन्य नेता भी एयरपोर्ट पहुंचे। पूर्व सांसद रहे सिंधिया के करीबी 22 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। इससे कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। कांग्रेस विधायकों को लेने पहुंचे सीएम गहलोत ने राजस्थान के सीएम ने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा, श्इस तरह के मौकापरस्त लोगों को बहुत पहले ही पार्टी छोड़ देनी चाहिए थी। कांग्रेस ने 18 साल तक काफी कुछ दिया। मौका आने पे मौकापरस्ती दिखाई है। भाजपा पर आरोप लगाते हुए गहलोत ने कहा, श्हर कोई देख सकता है कि कैसे लोकतंत्र की हत्या हुई है। विधायक जयपुर आए हैं, आप देख सकते हैं वहां हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिशें की जा रही हैं। ऐसा नंगा नाच कभी नहीं देखा गया है, जो सत्ता में बैठे हुए लोग कर रहे हैं। हम एकजुट रहेंगे।इन विधायकों के ठहरने का इंतजाम दिल्ली रोड के पास ब्यूना विस्ता रिसॉर्ट में किया गया। उन्हें लग्जरी बस से लाया गया है। इसी रिसॉर्ट में पिछले साल नवंबर में महाराष्ट्र के विधायकों को ठहराया गया था। 


टिप्पणियाँ