किडनी स्वैप कर हिंदू-मुस्लिम एकता और प्रेम का दिया संदेश
डोईवाला/ स्वामीराम हिमालयन विश्वविद्यालय एसआरएचयू के हिमालयन अस्पताल में उत्तराखंड का पहला स्वैप ट्रांसप्लांट कर दो युवकों की जान बचाई गई है। मरीजों को नया जीवन देते हुए दोनों के परिवारों ने समाज को आपसी भाईचारे का संदेश दिया है। बिजनौर निवासी विकांशू और हापुड़ निवासी आश मुहम्मद की दोनों किड़नियां खराब थीं। इनका अपने परिजनों ने ब्लड मैच नहीं हो रहा था। इस बीच आश मोहम्मद का ब्लड ग्रुप विकांशू के पिता ताहर सिंह के साथ मैच हो रहा है। जबकि आश मोहम्मद की मां रिजवाना का ब्लड विकांशू के साथ मैच हो गया। इसके बाद इसे स्वैप ट्रांसप्लांट किया गया।
टिप्पणियाँ