कोरोना के डर से फिर फिसला बाजार, 729 अंक गिरकर 38,000 के नीचे पहुंचा सेंसेक्स
नई दिल्ली/सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार में फिर से भारी गिरावट देखी गई। दोपहर 1ः45 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 729.33 अंक यानी 1.89 फीसदी की गिरावट के बाद 37,894.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 218.20 अंक यानी 1.93 फीसदी की गिरावट के बाद 11,085.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि देश में अब तक कोरोनावायरस के 28 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसकी वजह से घरेलू बाजार प्रभावित हो रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 49.06 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के बाद 38,672.76 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14.50 अंक यानी 0.13 फीसदी की गिरावट के बाद 11,317.80 के स्तर पर खुला था।दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज बजाज ऑटो, यूपीएल, एशियन पेंट्स, एचसीएल टेक, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, टाइटन, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और ब्रिटानिया हरे निशान पर खुले। वहीं टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टीस, जी लिमिटेड, वेदांता लिमिटेड, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, पावर ग्रिड और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान पर खुले।सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी, फार्मा, एफएमसीजी और रियल्टी हरे निशान पर खुले। वहीं पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, ऑटो, मीडिया और मेटल लाल निशान पर खुले। प्री ओपन के दौरान सुबह 9रू10 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सेंसेक्स 92.02 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के बाद 38,715.72 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 48.05 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के बाद 11,351.35 के स्तर पर था। डॉलर के मुकाबले आज रुपया 22 पैसे की बढ़त के बाद 73.07 के स्तर पर खुला। पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 73.29 के स्तर पर बंद हुआ था।मंगलवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 479.68 अंक यानी 1.26 फीसदी की बढ़त के बाद 38,623.70 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 170.55 अंक यानी 1.53 फीसदी की बढ़त के बाद 11,303.30 के स्तर पर बंद हुआ था। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 442.49 अंक यानी 1.16 फीसदी की बढ़त के बाद 38,586.51 के स्तर पर खुला था। निफ्टी 146.10 अंक यानी 1.31 फीसदी की बढ़त के बाद 11,278.85 के स्तर पर खुला था। इसके बाद सुबह 9ः22 बजे सेंसेक्स 533.71 अंक यानी 1.40 फीसदी की बढ़त के बाद 38,677 के स्तर पर था। जबकि निफ्टी 157.70 अंक यानी 1.42 फीसदी की बढ़त के बाद 11,290.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
टिप्पणियाँ