कोरोना पर बोले कैलाश विजयवर्गीय, 33 करोड़ देवी-देवताओं वाले देश पर नहीं पड़ेगा असर
भोपाल/भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच में एक अजीबो-गरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अपने देश में कोरोना का कोई असर नहीं होगा क्योंकि यहां पर 33 करोड़ देवी-देवता निवास करते हैं। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के चलते 2 लोगों की मौत हो गई है। जबकि संक्रमण के अब तक 83 मामले सामने आए हैं। बजरबट्टू कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमें कोरोना वायरस हो ही नहीं सकता है क्योंकि हमारे यहां जो हनुमान हैं उनका नाम मैंने कोरोना पछाड़ हनुमान रख दिया है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई एडवाइजरी के बाद सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया था, कैलाश विजयवर्गीय भी बजरबट्टू कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे लेकिन वह रद्द हो चुका था। इस दौरान उन्होंने वहां पर मौजूद लोगों को संबोधित किया।
टिप्पणियाँ