कोरोना/उत्तर प्रदेश के हर जिलों में तैनात होगी पुलिस रैपिड एक्शन टीम


                                                  
लखनऊ /उत्तर प्रदेश के डीजीपी एचसी अवस्थी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिलों में पुलिस रैपिड एक्शन टीम बनाने का निर्देश दिया है। यह टीम जिले में कम से कम एक और जरूरत पड़ने पर एक से अधिक भी बनाई जा सकती है। डीजीपी ने कहा है कि जिला स्तर पर एक राजपत्रित अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाए, जो निरन्तर जनपदीय हेल्पलाइन एवं राज्य की हेल्पलाइन के संपर्क में रहेगा। यदि जिले में संक्रमण का कोई प्रकरण डीएम या सीएमओ द्वारा प्रकाश में लाया जाता है तो नोडल अधिकारी पुलिस से अपेक्षित सहयोग उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि डीएम एवं सीएमओ से संपर्क कर पुलिस के सभी थानाध्यक्ष एवं राजपत्रित अधिकारी, 112 के प्रभारी, एलआईयू, ट्रैफिक, मीडिया प्रभारी व रैपिड एक्शन टीम के प्रत्येक सदस्य को समुचित प्रशिक्षण कराया जाए। रैपिड एक्शन टीम के कभी-कभी पीड़ितों के संपर्क में आने की संभावना रहेगी, इस कारण उन्हें मॉक ड्रिल आदि के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया जाए। इस टीम को हैज-मैट सूट, ओवरआल सूट, संक्रमण रोधक ड्रेस मेडिकल ग्लब्स और मास्क आदि आवश्यक संसाधन प्रदान किए जाएं। डीजीपी ने कहा है कि एलआईयू एवं थाना स्तर के अभिसूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए अफवाहों पर नजर रखी जाए, जिससे अनावश्यक घबराहट पैदा न हो। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुए किसी गलत या भ्रामक सूचना के प्रसारित होने पर उसका प्रभावी खंडन किया जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि आइसोलेशन में रखे व्यक्तियों एवं उनकी चिकित्सा में लगे चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा के लिए प्रभावी पुलिस ड्यूटी लगाई जाए। 


 


टिप्पणियाँ