कोरोना वायरस के कारण दिल्‍ली के प्राइमरी स्‍कूल 31 मार्च तक बंद



नई दिल्ली/ दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, कोरोना वायरस के कारण दिल्‍ली के प्राइमरी स्‍कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। गाजियाबाद में कोरोना वायरस के मामले की पुष्टि हुई है। देश में मरीजों की संख्या 30 हो गई है। इससे पहले सरकार ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि इटली और दक्षिण कोरिया से आ रहे या वहां कि यात्रा करने वाले यात्रियों को मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा, ताकि ये पुष्टि हो सके कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं। यह आदेश 10 मार्च से लागू होगा।


टिप्पणियाँ