कोरोना वायरस-सरकार का ऐलान, मृतकों के परिजनों को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा
नई दिल्ली/गृह मंत्रालय ने आज कहा कि सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से covid 19 को एक अधिसूचित आपदा के रूप में माना है। गृह मंत्रालय ने कहा कि 4 लाख रुपये का भुगतान उस व्यक्ति के परिवार को एक्स-ग्रेटिया के रूप में किया जाएगा, जो कोरोना वायरस के कारण अपनी जान गंवाएगा देगा।देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर शनिवार को 83 पहुंच गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। इनमें दिल्ली और कर्नाटक में हुई एक-एक व्यक्ति की मौत के मामले भी शामिल हैं। सऊदी अरब से हाल में लौटे कलबुर्गी के 76 वर्षीय एक व्यक्ति की बृहस्पतिवार को मौत हो गई थी जबकि कोरोना वायरस से संक्रमित दिल्ली की 68 वर्षीय एक महिला की शुक्रवार की रात राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में हो गई थी।
टिप्पणियाँ