मछली विक्रेता की चापड़ मारकर निर्मम हत्या,जांच में जुटी पुलिस
घाटमपुर/यूपी के घाटमपुर में निर्मम हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सजेती थानाक्षेत्र के लहुरीमऊ गांव में मछली विक्रेता की चापड़ मारकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के पीछे पुरानी रंजिश की बात बताई जा रही है। मृतक भान सिंह निषाद (42) है। गांव में ही सड़क किनारे हत्या की गई है। हत्या की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ग्रामीणों को शांत कराने में जुटी है।
टिप्पणियाँ