महाराष्ट्र की हालत चिंताजनक, कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 38 हुई
मुंबइ/महाराष्ट्र में यवतमाल के जिला कलेक्टर एमडी सिंह ने बताया कि हाल ही में दुबई यात्रा से लौटा एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 38 पहुंच गयी है। राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इसे लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे और मुख्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के जरिए जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं।कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लोगों में भय का माहौल है जिसकी वजह से नागपुर के रामदासपेठ क्षेत्र में पार्कों और उद्यानों में चहलकदमी करने वाले लोगों की आवाजाही कम हो गयी है।
टिप्पणियाँ