मुस्लिम युवक ने शादी के कार्ड पर छपवाई गणेशजी की फोटो, पेश की अनूठी मिसाल

 



,किच्छा (हल्द्वानी)/ हल्द्वानी के सैंजना में एक मुस्लिम युवक ने अपनी शादी के कार्ड में गणेश भगवान एवं मंगलकारी मंत्र लिखवाकर भाईचारे की अनूठी मिसाल कायम की है। युवक ने बताया कि एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हुए हमें आज अपने देश में साम्प्रदायिक सौहार्द बनाने की जरूरत है।ग्राम सैंजना में रहने वाले फरियाद हुसैन की ग्राम शिमला में स्क्रैप की दुकान है। फरियाद हुसैन के पुत्र इमरान हुसैन का निकाह इमराना बी पुत्री जान मोहम्मद निवासी ग्राम गुलड़िया बहेड़ी के साथ पांच मार्च को होनी है। इमरान हुसैन ने हिन्दू समाज में बांटे गये शादी के कार्डों में हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार गणेश भगवान की तस्वीर और मंगलवारी मंत्र लिखवाए हैं। इमरान ने बताया कि कुछ विघटनकारी ताकतें देश को तोड़ना चाहती हैं। हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार शादी का कार्ड छपवाकर उन्होंने  एकता का संदेश देने का प्रयास किया है। इमरान के पिता फरियाद हुसैन एवं माता जरीना बेगम ने बेटे के इस प्रयास में साथ दिया।


टिप्पणियाँ