नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

 



देहरादून/साइबर अपराधियों ने एक कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर दून के व्यक्ति से 18 लाख 63 हजार रुपये ठग लिए। स्पेशल टॉस्क फोर्स ने दिल्ली में दबिश देकर मोबाइल कंपनी के कर्मचारी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। एसटीएफ कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एएसपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि आनंद सिंह रावत निवासी धर्मपुर ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी के आरोप में अमित कुमार पुत्र हरीशचंद्र निवासी राजापुरी विश्वास पार्क उत्तरनगर दिल्ली और अमन कुमार झा पुत्र प्रकाश झा निवासी डी 632  रोहिणी दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। 


टिप्पणियाँ