निर्भया केस-फांसी पर रोक लगाने से एस.सी का इनकार, कल सुबह होगी निर्भया के दोषियों को फांसी

 


 



 
नयी दिल्ली/ निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले में चैथे मुजरिम पवन गुप्ता की दायर सुधारात्मक याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। आपको बता दें कि पवन गुप्ता समेत सभी चार दोषियों को तीन मार्च की सुबह छह बजे फांसी देने का मृत्यु वारंट सत्र अदालत ने जारी किया था। जो फिलहाल बरकरार रहेगा। दायर की गई सुधारात्मक याचिका में पवन गुप्ता की मौत की सजा को उम्रकैद में बदलने की मांग की गई थी।गौरतलब है कि पवन गुप्ता के वकील एपी सिंह ने बताया था कि उनके मुवक्किल ने सुधारात्मक याचिका में कहा है कि उसे मौत की सजा नहीं दी जानी चाहिए। पवन चारों मुजरिमों में अकेला है जिसने अभी तक सुधारात्मक याचिका दायर करने और इसके बाद राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर करने के विकल्प का इस्तेमाल नहीं किया था। आपको बता दें कि अभी पवन गुप्ता के पास दया याचिका का विकल्प बचा हुआ है। 


टिप्पणियाँ