पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद गुस्से में युवक ने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग
देहरादून/उत्तराखंड के विकासनगर में बुधवार देर रात को एक युवक ने गुस्से में आकर खुद को आग लगा ली। इस दौरान युवक बुरी तरह से झुलस गया। डॉक्टरों ने इलाज के बाद उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। जानकारी के अनुसार, युवक नदीम उम्र 40 वर्ष, पुत्र निसार निवासी मुस्लिम बस्ती, विकासनगर का अपने ही पड़ोस के एक युवक के साथ पैसों को लेकर विवाद हो गया था। कहासुनी के बाद नदीम इस कदर गुस्से में आया कि शराब के नशे में उसने अपनी बाइक से पेट्रोल निकाला और खुद को आग लगा ली। युवक को आग में जलता देख लोगों ने तुरंत वहां पहुंचकर उसकी आग बुझाई और राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। लेकिन तब तक वह काफी झुलस चुका था। डॉक्टरों के अनुसार, उसके गले के पास काफी जला हुआ है।
टिप्पणियाँ