पश्चिम बंगाल में कोरोना के कारण 15 अप्रैल तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया गया



नई दिल्ली/बिहार सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज का खर्चा उठाने का एलान किया है। सामचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार इसके कारण मरने वालों के परिजनों को  4 लाख रुपये मुआवजा देने की भी बात कही गई है। इसकी घोषणा राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री नितिश कुमार ने की है। यूपी के इटावा में लॉयन सफारी को लोगों के लिए 23 मार्च तक बंद कर दिया गया है। समाचार एजेंसी आइएएनस के अनुसार लॉयन सफारी के डॉयरेक्टर ने एक नेटिस जारी करके यहां आने वाले लोगों को इसकी जानकारी दी। ओडिशा सरकार ने सभी विदेशियों को 14 दिनों के लिए राज्य और घरेलू क्वारंटाइन में अपना पंजीकरण कराने का निर्देश दिया है। पंजीकरण की घोषणा के बाद प्रति विदेशी 15,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। ऐसा करने में विफल रहने को अपराध माना जाएगा। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्‍य में कोरोना वायरस के खतरे के कारण 15 अप्रैल तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया। हालांकि, बोर्ड परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी। ममता बनर्जी ने कहा है कि कोरोनोवायरस से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल में 200 करोड़ रुपये का फंड बनाया जाएगा। राज्‍य के सिनेमा घरों को 30 मार्च तक बंद कर दिया गया है। बंगाल में कोरोनो वायरस के लिए 3.24 लाख से अधिक लोगों ने जांच की। उनमें से 5,000 लोगों को ऑब्‍जवेशन पर रखा गया है। त्रिपुरा सरकार ने सभी स्‍कूलों, कॉलेजों, यूनिवर्सिटी, सिनेमा हॉल,  स्‍वीमिंग पुलों, जिमों को 17 से 31 मार्च तक बंद रहेंगे। हालांकि बोर्ड परीक्षा जारी रहेंगी। संस्‍थानों से जुड़े हॉस्‍टलों को 21 से 31 मार्च  तक खाली करने के लिए कहा है। महाराष्ट्र के पुणे पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर फर्जी विडियो फैलाने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुणे पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर रविंद्र श्रीवास ने बताया कि कोरोगांव पुलिस स्टेशन में एक युवक के खिलाफ कोरोना वायरस को लेकर फर्जी विडियो वायरल करने का मामला दर्ज है।चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ब्व्टप्क्19 के मद्देनजर स्थिति को ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ में डॉक्टरोंध्स्वास्थ्य कर्मचारियों और मंत्रालय के कर्मचारियों की सभी तरह की छुट्टियां रद कर दिए गए हैं।


टिप्पणियाँ