पश्चिम बंगाल में स्वाइन फ्लू से मचा कोहराम, 13 मामलों की हुई पुष्टि


कोलकाता/पश्चिम बंगाल में दो बच्चों सहित 13 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि शहर के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक निजी अस्पताल में मणिपुर की एक महिला, हुगली जिले की 10 साल की बच्ची और ओडिशा की 23 महीने की बच्ची का स्वाइन फ्लू का इलाज चल रहा है।अधिकारी ने कहा, “इन मरीजों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। राज्य सरकार चिकित्सा संस्थान के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है।’’ पिछले सप्ताह सऊदी अरब से मुर्शिदाबाद जिले लौटे एक व्यक्ति में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी। उसका बेलियाघाट आईडी अस्पताल में इलाज चल रहा है।


टिप्पणियाँ