पेटीएम केवाईसी के नाम पर छात्रा के खाते से उड़ाए 40 हजार रुपये

 


 




देहरादून/दून में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक शातिर ने दून विवि की एक छात्रा के खाते से पेटीएम केवाईसी के नाम पर 40 हजार रुपये उड़ा दिए। साइबर सेल और साइबर थाने में शिकायत के बाद नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि दून विवि की छात्रा नंदिनी ओझा ने तहरीर दी कि शनिवार को वह दून यूनिवर्सिटी अलकनंदा गर्ल्‍स हास्टल केदारपुरम में थी। शाम को करीब चार बजे उनके फोन पर एक कॉल आई, जिसमें उन्हें पेटीएम केवाईसी जमा करवाने के लिए एप इंस्टाल करने के लिए कहा गया। केवाईसी फार्म के लिए दो रुपये पेटीएम वॉलेट में डालने के बाद कुछ ही देर में उनके खाते से 40 हजार हजार रुपये निकाल लिए गए। दोबारा फोन करने पर उनका नंबर ब्लॉक कर दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पेटीएम केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर जालसाज ने एक छात्रा के बैंक खातों से साढ़े चार लाख रुपये उड़ा दिए। इसके लिए हैकर ने युवती से मोबाइल पर पहले एक सॉफ्टवेयर डाउनलोड कराया। फिर केवाईसी फीस के नाम पर वालेट में बैंक खाते से एक रुपये जमा करने को कहा। युवती के ऐसा करने के कुछ देर बाद ही उसके दो बैंक खाते खाली हो गए। युवती की तहरीर पर रायपुर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


 


टिप्पणियाँ