पुलिस पर गृह मंत्रालय सख्त, खुफिया अलर्ट के बावजूद नहीं रोक पाई थी हिंसा- सूत्र

 





नयी दिल्ली/ दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाकों में हुई हिंसा को लेकर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को जमकर फटकार लगाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार कई पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई कर सकती है। साथ ही साथ उनका तबादला भी हो सकता है। बता दें कि गृह मंत्रालय के पास हिंसा से जुड़ी हुई जो रिपोर्ट प्राप्त हुई है उसको लेकर जांच के आदेश दे सकती है। सूत्रों ने बताया कि खुफिया रिपोर्ट्स होने के बावजूद भी दिल्ली पुलिस स्थिति को नहीं संभाल पाई। यहां तक की शुरुआत में पुलिस काफी लाचार दिखाई दी। साथ ही साथ रिपोर्ट में जाफराबाद मेट्रो स्टेशन का भी जिक्र किया गया। जिसमें कहा गया कि पुलिस महिलाओं को जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे से नहीं हटा पाई। इन तमाम घटनाक्रमों से गृह मंत्रालय काफी खफा नजर आ रहा है। साथ ही सूत्र ने बताया कि होली के बाद गृह मंत्रालय संसद में हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के बारे में जानकारी दे सकती है।


टिप्पणियाँ