राम मंदिर के ट्रस्टी महंत नृत्यगोपालदास का मौलानाओं ने किया सम्मान, कहा- श्रीराम हमारे पूर्वज
अयोध्या/मुस्लिम राष्ट्रीय मंच एवं सुन्नी सोशल फोरम के प्रतिनिधिमंडल ने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास व ट्रस्ट के सदस्य निर्मोही अखाड़े के महंत दिनेंद्र दास का स्वागत सम्मान किया गया। दर्जनों की संख्या में पहुंचे मुस्लिमों ने पहले निर्मोही अखाड़े के महंत दिनेंद्र दास से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। उसके बाद मणिरामदास की छावनी पहुंचकर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास को स्मृति चिह्न अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया। महंत नृत्यगोपाल दास ने मुस्लिम समाज के लोगों को राममंदिर के साथ-साथ राष्ट्रमंदिर के निर्माण, अमन, चैन, भाईचारा कायम रखने का संकल्प दिलाया।
टिप्पणियाँ