सड़क हादसे में उत्तराखंड के फुटबॉल खिलाड़ी की दर्दनाक मौत


देहरादून/उत्तराखंड के फुटबॉल खिलाड़ी रोहित नेगी की बाइक हादसे में मौत हो गई। हादसा रविवार को उस वक्त हुआ जब वह अपनी बाइके से पौड़ी से देहरादून आ रहा था।ऋषिकेश के पास शिवपुरी में किसी अज्ञात वाहन से रात साढ़े सात बजे रोहित की बाइक टकरा गई और उसकी मौत हो गई। रोहित ने उत्तराखंड, दिल्ली, झारखंड में फॉरवर्ड की भूमिका में खेलकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। रोहित देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का छात्र था। उसने मोहन बागान सेल फुटबॉल एकेडमी झारखंड में भी अपना जलवा बिखेरा। दिल्ली में फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में उसकी अस्थाई नौकरी लगी थी। वह दिल्ली के प्रसिद्ध क्लब गढ़वाल हीरोज एफसी से फुटबॉल खेल रहा था।देहरादून फुटबॉल लीग चैंपियन दून स्टार फुटबॉल एकेडमी से बेहतरीन खेल खेलकर अपना जलवा दिखाया था। रोहित की आकस्मिक मृत्यु पर उत्तराखंड राष्ट्रीय कोच वीरेंद्र सिंह रावत, देहरादून फुटबॉल एकेडमी, उत्तराखंड फुटबॉल रेफरी एसोसिएशन और उत्तराखंड सुपर लीग के समस्त खिलाड़ियों, कोच, रेफरी व सदस्यों की तरफ से संवेदना व्यक्त की गई है।


टिप्पणियाँ