सहकारी बैंकों में चल रहा गौरखधंधा, दो भाइयों के नाम पर लिया फर्जी लोन

 





देहरादून/जिला सहकारी बैंक, देहरादून में फर्जी दस्तावेजों से दूसरे के नाम पर लोन लेने का खेल चल रहा है। ताजा मामला बैंक की माजरा शाखा का है। जहां दो सगे भाइयों के नाम पर तीन-तीन लाख रुपये का लोन ले लिया गया। पीड़ितों ने इस संबंध में गढ़ी कैंट थाना पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि, देर रात तक पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया था। पुलिस के अनुसार पीड़ित किशन पाल और विनिल पाल गल्जवाड़ी इंद्रानगर में रहते हैं। दोनों ने तहरीर में बताया कि बीते दिनों उन्हें माजरा स्थित जिला सहकारी बैंक की शाखा से फोन आया। जिसमें उनके नाम से तीन-तीन लाख रुपये के व्यक्तिगत ऋण लिए जाने की बात कही गई। यह सुनकर दोनों भाइयों के पैरों तले जमीन खिसक गई। दोनों का कहना है कि उन्होंने बैंक में कभी लोन के लिए आवेदन तक नहीं किया। उन्होंने गढ़ी कैंट निवासी एक व्यक्ति पर उनके दस्तावेजों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। उधर, गढ़ी कैंट थाने के एसओ संजय मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शिकायत सही निकली तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं, इस संबंध में बैंक के रजिस्ट्रार बीएल मिश्र से बात करने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर कई बार कॉल की गई, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।


टिप्पणियाँ