सरेंडर नहीं कर पाया ताहिर हुसैन, क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार

 



 नई दिल्ली/आम आादमी पार्टी से निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर करने की अर्जी लगाई थी। लेकिन जज ने अर्जी पर सुनवाई से इंकार करते हुए इसे खारिज कर दिया था। दिल्ली दंगों के दौरान आईबी अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या और दंगा भड़काने जैसे आरोपों से घिरे आम आदमी पार्टी के ताहिर हुसैन को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आम आदमी पार्टी से निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सरेंडर करने की अर्जी लगाई थी। लेकिन जज ने अर्जी पर सुनवाई से इंकार करते हुए इसे खारिज कर दिया था। इसके बाद उसे कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि ताहिर की तलाश में जुटी एसआईटी ने दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 स्थानों पर उसकी तलाश में छापेमारी की थी। 


टिप्पणियाँ