त्रिवेंद्र सिंह सरकार के तीन साल पूरे होने पर कांग्रेस जताएगी विरोध

 


 



देहरादून/तीन साल पूरे होने पर त्रिवेंद्र सिंह सरकार जहां 18 मार्च को कामयाबी का जश्न मनाने की तैयारी कर रही है, वहीं कांग्रेस ने इस दिन विरोध प्रदर्शन के जरिये सरकार की नाकामी गिनाने का एलान किया है।कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि प्रीतम सिंह के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाए कि बीजेपी की त्रिवेंद्र सरकार ने तीन वर्षों में राज्य के विकास के पहिये को पूरी तरह जाम कर दिया है। प्रदेश में 2017 में जिस विश्वास के साथ बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिया था बीजेपी सरकार ने जनता के विश्वास का तिरस्कार किया है। उन्होंने आरोप चढ़ा कि राज्य में बेरोजगारी चरम पर है। सरकार में भ्रष्टाचार व्याप्त है। तीन वर्षों में राज्य में सरकारी विभागों में भर्ती प्रक्रिया ठप पड़ी है। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा में हुई धांधली ने यह साबित कर दिया है कि राज्य में भ्रष्टाचार किस कदर फैल चुका है। राज्य में किसान परेशान हैं। व्यापारी वर्ग में भी भारी असंतोष है। उन्होंने बताया कि 17 मार्च को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह इस संबंध में पत्रकार वार्ता करेंगे। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने के लिए अपने संघर्ष को और तेज करने जा रहा है। पार्टी की ओर से 15 मार्च को ललकार रैली निकाली जाएगी। जिसके लिए दल के संरक्षक बीडी रतूड़ी की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है।केंद्रीय महामंत्री बहादुर सिंह रावत को कार्यक्रम संयोजक और प्रताप कुंवर व उत्तम सिंह रावत को सह प्रभारी बनाया गया है। ललकार रैली पार्टी कार्यालय से शुरू होगी। यहां से धर्मपुर, छह नंबर पुलिया, तुनवाल,मियांवाला,मोहकमपुर जोगीवाला,रिस्पना पुल, धर्मपुर,माता मंदिर मार्ग, बंगाली कोठी,मोथोरोवाला, कारगी चैक,विद्याविहार, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, लालपुल, मंडी,जीएमएस रोड, बल्लूपुर, चकराता रोड, घंटाघर, एस्लेहॉल, परेड ग्राउंड होते हुए कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर खत्म होगी। इस रैली में दोपहिया व चैपहिया वाहन शामिल होंगे।


टिप्पणियाँ