उद्धव ने राम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ का किया ऐलान, सीएम योगी से मांगी जमीन

 



 
मुंबई/ उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं पहली बार नवंबर 2018 में अयोध्या आया था और अगली बार नवंबर में ही मुख्यमंत्री बन गया। तीसरी बार मैं यहां आया हूं। उद्धव ने कहा कि ट्रस्ट का निर्माण हो गया है। बैंक खाता भी खुल चुका है। मुझे याद है कि बालासाहेब के समय महाराष्ट्र से शिलाएं भेजी गई हैं।महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंचे। इस दौरान उद्धव के साथ उनके बेटे आदित्य और सांसद संजय राउत समेत शिवसेना के कई और नेता मौजूद रहे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं पहली बार नवंबर 2018 में अयोध्या आया था और अगली बार नवंबर में ही मुख्यमंत्री बन गया। तीसरी बार मैं यहां आया हूं। उद्धव ने कहा कि ट्रस्ट का निर्माण हो गया है। बैंक खाता भी खुल चुका है। मुझे याद है कि बालासाहेब के समय महाराष्ट्र से शिलाएं भेजी गई हैं।  साथ ही उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया।


टिप्पणियाँ