उत्तराखण्ड ब्रेकिंग- गैरसैंण में ई-सचिवालय बनेगा



देहरादून/ त्रिवेंद्र सरकार ग्रीष्मकाल में राजकाज चलाने के लिए गैरसैंण में ई-सचिवालय बनाने जा रही है। ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के बाद गैरसैंण में सरकार कामकाज जल्द शुरू करना चाहती है। इसके लिए गैरसैंण में बुनियादी ढांचे के विकास पर भी फोकस है। ई-सचिवालय इसी कड़ी का हिस्सा है। सरकारी प्रवक्ता मदन कौशिक ने इसकी पुष्टि की। बजट सत्र जारी होने के कारण उन्होंने खुलकर टिप्पणी तो नहीं की, मगर गैरसैंण के लिए भावी तैयारियों के संकेत जरूर दिए। कौशिक ने कहा कि सचिवालय के लिए भराड़ीसैंण में जमीन चिह्नित की जा चुकी है। राज्यपाल के अभिभाषण में भी इसका जिक्र है। सचिवालय की कार्यप्रणाली को भी आधुनिक बनाया जा रहा है। कर्णप्रयाग से द्वाराहाट तक डबल लेन सड़करू कर्णप्रयाग से भराड़ीसैंण, गैरसैंण होते हुए द्वाराहाट तक सड़क को डबल लेन किए जाने की भी योजना है। बीएसएनएल बेहतर करेगा मोबाइल कनेक्टिविटी, बीएसएनएल के सीजीएम एसपी शर्मा तकनीकी टीम के साथ हफ्ते भर के भीतर गैरसैंण जा रहे हैं। शर्मा ने बताया कि गैरसैंण और इसके आसपास के इलाकों में मोबाइल और नेट सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा। गैरसैंण में आबादी के संभावित दबाव को देखते हुए बेहतर चिकित्सा और शिक्षा सुविधाएं स्थापित करना भी त्रिवेंद्र रावत सरकार की प्राथमिकता में है। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निजी सेक्टर का भी सहयोग लिया जाएगा।मदन कौशिक कैबिनेट मंत्री,सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि  फिलहाल गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया जाएगा। विशेषज्ञ समिति का गठन किया जा रहा है। विशेषज्ञों द्वारा तैयार रोडमैप से गैरसैंण का नियोजित विकास किया जाएगा।


टिप्पणियाँ