उत्तराखंड/ होली के बाद फिर बदलेगा मौसम, पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी के आसार

 



देहरादून/उत्तराखंड के अधिकतर सभी इलाकों में आज यानी सोमवार को तो धूप खिली रही, लेकिन मंगलवार यानी होली से फिर मौसम का मिजाज बदल जाएगा। होली के दिन जहां मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा, वहीं पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार बने हुए हैं।मौसम विभाग ने रविवार को पांच दिन का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके तहत नौ मार्च को प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। कुछ पहाड़ी इलाकों में आंशिक बादल छा सकते हैं। 10 मार्च से 13 मार्च तक प्रदेशभर में आंशिक बादल छाए रहेंगे। मैदानी इलाकों में बारिश का अनुमान नहीं है लेकिन तीन दिन तक पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।


टिप्पणियाँ