उत्तराखंड में सदस्यता अभियान चलाएगी आम आदमी पाटी-प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया
देहरादून/आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में सदस्यता अभियान चलाएगी। पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोबाइल नंबर 98710 10101 पर मिस कॉल कर पार्टी की सदस्यता ली जा सकती है।उन्होंने बताया कि जल्द ही पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए रैली निकाली जाएगी, जो सभी विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। उन्होंने कहा कि वह खुद भी इस रैली के साथ प्रदेश की सभी विधानसभाओं का भ्रमण करेंगे। पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।आम आदमी पार्टी (आप) के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया गुरुवार को दून पहुंचे। रात को उन्होंने कुछ पदाधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के मुद्दों पर चर्चा की। आप ने तीन बार के विधायक दिनेश मोहनिया को उत्तराखंड का प्रदेश प्रभारी बनाया है। उन्हें राकेश सिन्हा के स्थान पर जिम्मेदारी सौंपी गई।
टिप्पणियाँ