उत्तराखंड-तहसीलदार के घर में घुसकर तीन युवकों ने केयरटेकर को बंधक बनाकर की अश्लील हरकत

 



चंपावत/उत्तराखंड के चंपावत जिले में तहसीलदार आवास में घुसकर केयरटेकर को बंधक बना उसके साथ छेड़छाड़ का शर्मनाक मामला सामने आया है। तहसीलदार आवास में शनिवार दोपहर हुई इस घटना को पुलिस ने लगभग 24 घंटे तक गोपनीय रखा। घटना के बाद केयरटेकर घंटों बदहवास रही। कोतवाली पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए सात टीमें बनाई गईं है। शनिवार की दोपहर घटना के समय केयरटेकर तहसीलदार आवास में अकेली थी। आरोप है कि तीन युवक नशे की हालत में घर में घुसे और धक्का-मुक्की कर युवती के हाथ-पांव बांध दिए। आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत की। शोर मचाने पर तीनों मौके से फरार हो गए। थोड़ी देर बाद तहसीलदार अपने आवास पहुंची तो उन्होंने केयरटेकर के हाथ-पांव खोलकर पुलिस को वारदात की जानकारी दी।जांच इस कदर गुपचुप तरीके से हुई कि किसी को घटना की भनक नहीं लगी। प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की गई, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली।रात को पुलिस ने केयरटेकर का चिकित्सकीय परीक्षण कराया। मुख्य चिकित्साधीक्षक डॉ. आरके जोशी ने बताया कि अस्पताल पहुंचते वक्त पीड़िता काफी घबराई हुई थी। इलाज के बाद हालांकि वह सामान्य हुई। चिकित्सकीय परीक्षण की रिपोर्ट अभी उजागर नहीं की गई है। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि केयरटेकर की तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात के खिलाफ धारा 354, 376 घ और 452 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


टिप्पणियाँ