‘वीर सावरकर’ के नाम पर जे.एन.यू की सड़क, आइशी घोष ने कहा- यह शर्म की बात


 नई दिल्ली/ आइशी घोष ने कहा है कि सुबनसीर हॉस्टल के तरफ जाने वाले रास्ते का नाम बदलकर वीडी सावरकर मार्ग रख दिया गया है। घोष ने इसको लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि जेएनयू की विरासत के लिए शर्म की बात है कि इस आदमी का नाम इस विश्वविद्यालय में रखा गया है।जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में सुबनसर हॉस्टल के समीप एक सड़क का नाम बदलकर वीर सावरकर मार्ग कर दिया गया। जिसके बाद जेएनयू छात्र संघ की अधय्क्ष आइशी घोष ने इस पर आपत्ति जताई है। जेएनयूसू की अध्यक्ष आइशी घोष ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी एक तस्वीर शेयर की। आइशी घोष ने कहा है कि सुबनसीर हॉस्टल के तरफ जाने वाले रास्ते का नाम बदलकर वीडी सावरकर मार्ग रख दिया गया है। घोष ने इसको लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि जेएनयू की विरासत के लिए शर्म की बात है कि इस आदमी का नाम इस विश्वविद्यालय में रखा गया है। सावरकर और उनके लोगों के लिए विश्वविद्यालय के पास न कभी जगह थी और न ही कभी होगी।


टिप्पणियाँ