यूपी- हत्यारोपी बंदी ने जेल में लगाई फांसी, लुंगी के सहारे बनाया फंदा

 



शाहजहांपुर/ उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला जेल में बंद एक आरोपी द्वारा कारागार में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक 32 वर्षीय हरपाल यादव मिर्जापुर के गांव पिडरा का रहने वाला था। उसे जलालाबाद पुलिस ने हत्या, जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट के तहत 3 जून, 2012 को जेल भेजा था। सोमवार को जिला कारागार में ही हरपाल यादव ने अपनी लुंगी से गले में फंदा लगा लिया और बैरक के बाहर खपरैल की बल्ली से लटक गया। जानकारी होने पर आनन-फानन में उसे नीचे उतारा गया। कारागार के डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल भेज दिया। अस्पताल में कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सुबह बंदियों की परेड होने के बाद हरपाल ने फंदा लगाया। इससे पहले उसने नाश्ता किया था और किसी भी समस्या का जिक्र जेल के अधिकारियों और कर्मचारियों से नहीं किया था।


टिप्पणियाँ