14 अप्रैल को सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी
कल 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी देश में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फीड बैक ले रहे हैं। कई राज्यों में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है तो कई राज्यों में कोरोना मरीज़ों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में मुख्यमन्त्रियों से इस बाबत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की। औऱ लाकडाउन खत्म करने और बढाने को लेकर सुझाव लिए। जिसमें अधिकतर मुख्यमन्त्रियों ने लॉकडाउन बढाने की बात कही थी।
इस बीच मंगलवार सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। हाल ही में यह चौथा मौका है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम संबोधन देंगे। उल्लेखनीय है कि कल यानी 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन का आखिरी दिन है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान प्रधानमंत्री लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं।
अब देखना होगा प्रधानमंत्री मोदी कल सुबह 10 बजे क्या एलान करते हैं।
टिप्पणियाँ