15 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष शादाब शम्स ने मुख्यमंत्री से की भेंट

 



देहरादून। 15 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष शादाब शम्स ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। शादाब शम्स ने बताया की मुख्यमंत्री कोरोना कोविड-19 को लेकर बहुत गम्भीर हैं और लगातार कुछ इलाकों एवं बस्तियों जो कोरोना सैन्टर बन चुकी हैं पर लगातार चिंता करते हुए फीड बैक लेते हैं और ये पहाड़ के जिलों तक न पहुँचे इस कोशिश में पूरी ताकत से लगे हैं। जिन जिलों में यह कोरोना पहुँच गया है इसे वहीं सीमित कर समाप्त करने की कोशिश में पूरा सरकारी तंत्र लगा है। 

श्री शम्स ने बताया की 25 अप्रैल को पहला रोजा होने की संभावना है, इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है के जिन लोगों को 14 दिन तक कोरेंटाइन किया जा चुका है और जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव है उन सबको होम कोरनटीन किया जाए, जिससे वे अपने घर पर रहकर रोजे का सहरी व इफ्तार कर सकेंगे। शम्स ने बताया की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भरोसा दिलाया है की जल्द सबको उनके घर पर कोरनटीन किया जाएगा। इन लोगों में एक बड़ी संख्या तबलीग जमात के लोगों की है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल भी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ