162 पत्रकारों का हुआ कोरोना टेस्ट, सभी नेगेटिव
पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दिल्ली में भी कई पत्रकारों का कोरोना टेस्ट कराया गया. लेकिन राहत की बात ये है कि सभी 162 पत्रकार टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं. सरकार की तरफ से शुक्रवार को ये जानकारी दी गई. सरकार ने बताया, “हमने 162 पत्रकारों का कोविड जांच कराया है, जिसमें वीडियो पत्रकार और फोटोग्राफर भी शामिल हैं. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है.”
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 21 अप्रैल को कहा था कि उनकी सरकार ने एक सेंटर बनाया है, जहां पत्रकारों के फ्री में कोविड-19 जांच किए जाएंगे. केजरीवाल ने कहा, अरविंद केजरीवाल “कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में पत्रकार भी फ्रंटलाइन में हैं.”
बता दें कि दिल्ली में ऐसे हजारों पत्रकार हैं, जो कोरोना की अपडेट के लिए ग्राउंड पर उतरते हैं और लोगों तक जानकारी पहुंचाते हैं. ऐसे में उन्हें कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा है. हाल ही में देखा गया है कि मरीजों के आसपास रहने वाले मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों में भी कोरोना पाया गया. इसीलिए पत्रकारों के कोरोना टेस्टिंग की मांग हुई. महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कुछ पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद ऐसा किया गया.
टिप्पणियाँ