आईपीएस ने सीऔ कोतवाल की लगायी क्लास
आईपीएस ने सीऔ कोतवाल की लगायी क्लास देहरादून कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के बीच देहरादून जिले के पुलिस कप्तान डीआईजी अरुण मोहन जोशी जब सड़कों पर निकले तो उन्हें कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसके बाद जिले के पुलिस कप्तान ने मौके पर ही शहर कोतवाल और सीऔ को जमकर क्लास लगा दी यही नहीं आईपीएस ने कोतवाल को दूकानदार से पैसे लेने की बात भी कही उसके बाद कोई जवाब नहीं मिल पाने के बाद देहरादून की मशहूर दूकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ किये जाने के निर्देश दिए है चलिए आपको बताते हैं क्या था पूरा मामला और जिले के पुलिस कप्तान अरुण मोहन जोशी ने आखिर इतनी नाराजगी क्यों दिखाई
ये नज़ारा वीडियो में साफ तरफ से देखा जा सकता है आईपीएस ने सीऔ कोतवाल की लगायी क्लास मीडिया के तमाम लोग घंटाघर पर मौजूद थे लेकिन किसी ने भी खुली हुई दुकान पर कोई सवाल नहीं उठाया अगर आईपीएस मोके पर नहीं जाते तो ये तस्वीर देहरादून के दिल की आपको कैसे नज़र आती ये हाल देहरादून के उस जगह का है जहाँ पर पुलिस की मौजूदगी रहती है
आपको बता दें उत्तराखंड में लॉकडाउन के चलते सुबह 7:00 बजे से लेकर 1:00 बजे तक जरूरत के सामान लेने का समय निर्धारित है ऐसे में देहरादून जनपद के पुलिस कप्तान दोपहर 1:00 बजे के करीब देहरादून के घंटाघर पर पहुंचे घंटाघर पहुंचे तो उनकी नज़र पलटन बाजार में एक दुकान पर पड़ी जिसके बाद जिले के पुलिस कप्तान ने मौके पर ही कोतवाल और सीईओ को जमकर हड़काया है
दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए बने हुए गोले ना होने पर नाराजगी जताई इतना ही नहीं उन्होंने दुकान पर सुरक्षा और सावधानी को लेकर लगा हुआ बोल्ड भी नहीं होने की बात मौके पर कही जिले के पुलिस कप्तान अरुण मोहन जोशी के अचानक पलटन बाजार में पहुंचने की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया ऐसे में पुलिस कप्तान ने मौके पर ही शहर कोतवाल को यह भी कह डाला कि क्या इस दुकानदार से आप पैसे लेते हो जो अभी तक दुकान 1:00 बजे के बाद तक खुली है शहर कोतवाल के पास ना तो इस बात का कोई जवाब था और ना ही कोई स्पष्टीकरण तो ऐसे में जिले के पुलिस कप्तान ने तुरंत ही संबंधित दुकानदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं
आपको बता दे आईपीएस अरुण मोहन जोशी अपने कड़क मिजाज के लिए जाने जाते है पुलिस में उनका ट्रैफिक कंटोल किये जाने का अच्छा अनुभव है यही वजह है अभी तक देहरादून ज़िले में पुलिस कर्मी उनकी कार्यशैली को लेकर काफी लोकप्रिय भी है
टिप्पणियाँ