अब कोरोना वारियर्स पर हमला गैर जमानती अपराध, हो सकती है 2लाख दंड और 7 साल की सजा
बिग ब्रेकिंग – केन्द्र सरकार का नयां अध्यादेश – आरोग्य कर्मियों पर हमला गैर जमानती अपराध, हमला करने पर सात साल तक की सजा, दो लाख तक का जुर्माना यदि वाहन आदि तोड़ा तो दोगुनी कीमत तोड़ने वाले से वसूली होगी, आशा वर्कर सहित सभी कोरोना वारियर्स व आरोग्य कर्मियों का ५० लाख का बीमा,देश में ७९० कोविड अस्पताल, १२हजार वैंटिलेटर तीन महीने में स्थापित हुए १करोड़ ८०लखा पीईपी किट भी तैयार। यह जानकारी प्रकाश जावड़ेकर द्वारा मीडिया संदेश में देश को दी गई।
टिप्पणियाँ