अगर आप हॉटस्पॉट एरिया में रहते हैं, तो सेव कीजिए यह नम्बर, मिलेगी मदद


 







सहारनपुर: लॉक डाउन के बावजूद जनपद में कोरोना के मरीज़ मिलने पर प्रदेश सरकार ने कई जनपदों के ऐसे इलाकों को 13 अप्रैल तक के लिए सील कर दिया था. साथ ही प्रशासन को आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध करवानेके निर्देश दिए थे. शासन ने जनपद के चिह्नित हॉटस्पॉट क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन के लिए जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट से लेकर डोर टू डोर डिलीवरी कराने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है. इसके लिए प्रशासन ने इनकी लिस्ट और फोन नंबर भी जारी किए हैं. जिससे वहां रह रहे लोगों को किसी परेशानी का सामना ना करना पडे़.


जानिए अपने हॉटस्पॉट क्षेत्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट का नम्बर जो आपको बचायेंगे असुविधा से


-हबीबगढ, हुसैन बस्ती ज्ञानपाल सिंह 9457001669


-अयोध्यापुरम राजकुमार 9450666607


-राधास्वामी कालोनी,माहीपुरा संजीत कुमार 7248790410


-भरत वाटिका,एवं लक्ष्मणपुरम खुर्शीद अनवर 8218052507


-मोहल्ला सराय अहमद विशाल गुप्ता 9453391693


-बिलाल मस्जिद वाली गली मोहित कुमार 7376700777


-मेंहदी सराय गली नंबर-6 एवं 7, हाफिज अब्दुल वहीद वाली गली, रुड़की वालों की गली, भडभूजों के बेडे़, कमेले की पुलिया, अंसारी चौक, मिर्ची वाली गली


शिवधाम कालोनी, पत्थर वाला महेंद्रनाथ सिंह 9415614852


-मोबिना मस्जिद वाली गली, खाताखेडी कर्ण सिंह 8384840601


-जैन कालेज के पीछे से वेलकम विहार तक


आजाद कालोनी गली नंबर 04 से 14 तक


गोटेशाह गली नंबर 01 से 12 तक


खजूरवाली गली,गली नंबर-07,नमक वाली गली रामजीत सिंह 9456450826


-मुंशी इसरार वाली गली, हाजी सगीर वाली गली संदीप कुमार 9538772185


-टोपिया सराय वाली गली, पिलखनतला, गोटेशाह


याहिया शाह मस्जिद, रायवाला के जेबीएस के सामने


आली अग्राहन,अमन टेलर वाली गली गुरदीप सिंह 9719155955


-गोटेशाह, सर सैयद स्कूल वाला रोड, आदलगढ़ राजेंद्र प्रसाद ध्यानी 7088961719


-माई का तकिया, खजूरतला चौक, चेयरमैन पान वाली गली


कलसिया रोड, कच्चा 62 फुटा रोड,बरकत कालोनी मनोज कुमार 9759596677


-सलमान कालोनी, उस्मान सैफी से कटही कालोनी महावीर सिंह 8077683870


-मैन रोड से 07 नंबर गली कलसिया रोड


ढोली खाल, झुलाओ वाला मोहल्ला अमरनाथ 7318557747


-लोहानी सराय अरुण कुमार 9897259528


-बकरीयान रामकुमार वर्मा 7410815700


-रामप्रकाश मिश्रा 8005441223


-ग्राम दुमझेडा इंदल सिंह यादव 9456982977


-ग्राम नल्हेड़ा रामेश्वर सिंह 9410439120





टिप्पणियाँ