EXCLUSIVE : राम भरोसे ‘कोरोना योद्धा’, पांव में पॉलिथीन बांधकर करना पड़ रहा इलाज
कोटद्वार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी में कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा राम भरोसे
– डॉक्टरों के पास न तो बेहतर पीपीई किट है और न ही उनके पास अलग रहने की व्यवस्था
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। पौड़ी जनपद के कोटद्वार में स्वास्थ्य विभाग के कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा राम भरोसे चल रही है। स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय और डॉक्टर कोरोना सस्पेक्टेड मरीजों की जांच के लिए पीपीपी किट पहनकर भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। आलम यह है कि, कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा कर रहे डॉक्टर और वार्डबॉय पांव में पॉलीथिन बांधकर आइसोलेशन वार्ड में प्रवेश कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग इस ओर ध्यान देने की बजाय चैंन की नींद सो रहा है। कोटद्वार में राम भरोसे है ‘कोरोना योद्धा’.बता दें, स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलालघाटी में आइसोलेशन स्वास्थ्य केंद्र बनाया है, लेकिन यहां काम करने वाले डॉक्टरों और वार्ड बॉय के लिए अलग से क्वारंटाइन वार्ड की व्यवस्था नहीं की गई है।
आइसोलेशन वार्ड में काम करने वाले डॉक्टरों और वॉर्डब्यॉय ने खुद के लिए अगल से क्वारंटाइन वार्ड की बनाने की मांग की है। साथ ही उच्च क्वालिटी की पीपीई किट उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। जिससे कोरोना सस्पेक्टेड मरीजों की जांच करने के बाद आराम से अपने घर जा सकें और हमारा परिवार भी सुरक्षित रहे। लॉकडाउन में कितनी स्वच्छ हुई हमारी पृथ्वी, आंकड़े हैं। गवाह कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के सवाल पर कोटद्वार उप जिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा कि, कोरोना योद्धाओं के लिए अगल से क्वारंटाइन वार्ड बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए बेस हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ काला ने शासन से डॉक्टरों को क्वारंटाइन वार्ड बनाए जाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ