अनियंत्रित होकर पलटा कूड़ा उठाने वाला वाहन, सफाईकर्मी की मौत





देहरादून। जनपद देहरादून के विकासनगर में नगर पालिका विकास नगर का घरों से कूड़ा उठाने वाला वाहन आज दिनांक 12/04/2020 को समय लगभग 13:30 बजे कूड़ा घाटी से वाहन खाली करके वापस आते समय मोर्चरी के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयl


हादसे के वक्त वाहन में मौजूद नगर पालिका में संविदा पर नियुक्त कर्मचारी राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहुल उक्त कूड़ा वाहन पर हेल्पर का कार्य करता था। राहुल को गंभीर अवस्था में राजकीय संयुक्त चिकित्सालय विकासनगर तत्पश्चात लेहमन अस्पताल ले जाया गया।


अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा राहुल को मृत घोषित कर दिया गया।राहुल के शव का पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जांच जारी है।


नाम पता मृतक:
राहुल पुत्र ऋषिपाल, निवासी बाल्मीकि बस्ती विकासनगर जनपद देहरादून, मृतक की उम्र 24 वर्ष बतायी जा रही है।



टिप्पणियाँ