बड़ी खबर : दून में खुद को सैन्य अधिकारी बताकर दुकानदार से ठगे हजारो

 


 


देहरादून। देहरादून के थाना बसंत विहार में एक आटा चक्की सप्लायर से 98 हजार रुपये की साइबर ठगी कर ली। ठगी करने वाले ने बताया था  खुद को सैन्य अधिकारी। वसंत विहार थाना पुलिस ने शिवकुमार नामक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी और आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।


एसओ नत्थीलाल उनियाल के अनुसार, वसंत विहार एन्क्लेव के रहने वाले सुभाष ध्यानी ने बताया कि वह घरेलू आटा चक्की सप्लायर है। 26 अप्रैल को पलटन बाजार निवासी शिवकुमार जिसने खुद को सैन्य अधिकारी बताया, ने फोन कर कहा कि उसे घरेलू आटा चक्की चाहिए। सुभाष ध्यानी के अनुसार जब बात पैसे के भुगतान की आई तो आरोपित ने कहा कि वह पेटीएम से भुगतान करेगा और पेटीएम की सारी जानकारी मांग ली। आरोपित ने अपने आधार कार्ड की फोटो भी वाट्सएप से भेजी। शिकायतकर्ता ने बताया कि पेटीएम की जानकारी देने के बाद उसके खाते से 97,998 रुपये उड़ गए। एसओ ने बताया कि जिस नंबर से फोन आया, उसकी जांच की जा रही है।


टिप्पणियाँ