चम्पा_मेहरा पिता के गंभीर हालत में भर्ती के बावजूद अपनी जिम्मेदारी नहीं भूलीं

उत्तराखंड पुलिस की महिला कांस्टेबल #चम्पा_मेहरा पिता के गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद अपनी जिम्मेदार नहीं भूलीं और स्टाफ की कमी की जानकारी मिलते ही नैनीताल से देहरादून ड्यूटी पर पहुंच गई। लॉकडाउन के कारण, जब बसें या सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध नहीं थीं, चम्पा मेहरा के पुलिसकर्मी ने अपनी स्कूटी पर लालकुआं नैनीताल से देहरादून तक 283 किमी की यात्रा की।


चम्पा मेहरा देहरादून के Dial 112 कंट्रोल रूम में तैनात हैं। चम्पा मेहरा के पिता उच्च रक्त, डायबटीज और गुर्दे की विफलता की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। 23 मार्च को छुट्टी पर नैनीताल गए चंपा को 26 मार्च को देहरादून लौटना था। इस बीच, देश में तालाबंदी हुई। लॉक-डाउन ने चंपा के लिए देहरादून लौटना मुश्किल बना दिया। जबकि चम्पा के पिता की तबियत ठीक नहीं थी, वह छुट्टी बढ़ाने पर विचार कर रही थी, लेकिन देश में कोरोना संकट के बीच, चम्पा ने ड्यूटी पर लौटने का फैसला किया।


चम्पा ने परिवार के सदस्यों को यह भी आश्वासन दिया कि इस कठिन समय में समाज के प्रति कर्तव्य एक बड़ी जिम्मेदारी थी। जब बसें नहीं चल रही थीं, तो चम्पा ने अपने स्कूटर से दून आने का फैसला किया। परिवार की सहमति के बाद, चम्पा ने 25 मार्च को अपनी स्कूटी से ही ड्यूटी हेतु निकल गयी औ देहरादून पहुंच गई।


टिप्पणियाँ