छापेमारी करने गए पुलिसकर्मियों पर हमला, 7 घायल
चित्रकूट। उत्तरप्रदेश के जिला चित्रकूट के रइयापुरवा गांव में लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री होने की सूचना पर शुक्रवार को छापेमारी करने गए पुलिस दल पर ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया। करीब आधे घंटे तक हुए हमले में थाना प्रभारी समेत सात सिपाही घायल हो गए। सूचना मिलते ही एसडीएम, एएसपी समेत तीन थाने का पुलिस बल गांव पहुंचा। भारी पुलिस बल को देखते ही आरोपी और अन्य ग्रामीण बागे नदी पार कर भाग गए। लेकिन पुलिसकर्मियों ने सात ग्रामीणों को दबोच लिया। साथ ही सुरक्षा के तौर पर पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया है। मामले में छह नामजद व दस अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय में किसी ने शिकायत की थी कि, पहाड़ी थानाक्षेत्र के गढ़ीघाट के रइयापुरवा में अवैध शराब बनाकर बेची जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहाड़ी थानाध्यक्ष सुशील चंद्र ने वहां छापा मारा। लहन नष्ट करने के दौरान वहां मौजूद लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए अधिकारियों को दी। इस बीच कई हमलावर बागे नदी पार कर बांदा जिले में सिंहपुर गांव पहुंच गए। सूचना मिलते ही एसडीएम एके पांडेय, राजापुर एसडीएम राहुल विश्वकर्मा, एएसपी बलवंत चौधरी, सीओ रजनीश यादव, इम्त्यिाज अहमद समेत विभिन्न थानों की भारी पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पथराव से थानाध्यक्ष सुशील चंद्र शर्मा के साथ सिपाही लवकुश यादव, रामअजोर सरोज, मधुसूदन पाठक, आशीष कुमार, बसहर खान और दो महिला सिपाही शिल्पा व सरिता घायल हो गईं। सभी घायल पुलिसकर्मियों को सीएचसी पहाड़ी में इलाज किया गया। इस क्रम में एएसपी ने बताया कि, लॉकडाउन के दौरान शराब की बिक्री बंद होने से ये सब लोग कच्ची शराब बनाकर धंधा कर रहे थे। मौके से सात लोगों को पकड़ा गया है। जिनसे पूछताछ जारी है। जिसमें से मुख्य आरोपी फूलचंद्र अभी फरार है। उसके घर के पास कच्ची शराब बनाने के भारी मात्रा में उपकरण, एक क्विंटल लहन व बीस लीटर शराब बरामद हुई है। पहाड़ी थाना प्रभारी सुशील चंद्र शर्मा ने बताया कि, इस मामले में रइयापुरवा निवासी फूलचंद्र, रामदास, अवधेश, महेश पुत्र बुत्ता, गिरजा पुत्र रामबहोरी व रज्जन पुत्र गिरजा समेत दस अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
टिप्पणियाँ