CORONA UPDATE: इलाज के दौरान दो संदिग्ध मरीजों की मौत

 




देहरादून। राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों स्थानीय निवासी बताए गए हैं। दोनों मरीजों को मंगलवार दोपहर गंभीर हालत में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिनकी अचानक हालत बिगड़ने पर दोनों को आईसीयू में भर्ती किया गया था। साथ ही दोनों के सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे। जिनकी रिपोर्ट अभी आयी भी नही थी, लेकिन देर रात दोनों की मौत हो गई। मृतक व्यक्तियों में एक 75 वर्षीय बुजुर्ग और दूसरा करीब 25 साल का युवक शामिल है। दून अस्पताल के डिप्टी सीएमएस एवं कोरोना के स्टेट कॉर्डिनेटर डॉ एन एस खत्री ने इसकी पुष्टि की है।



 






  •  




टिप्पणियाँ