COVID-19 के दो कोरोना पॉजिटिव हरिद्वार में मिले, राज्य में संक्रमितों 42 हुई संख्या

 



देहरादून, उत्तराखंड़ के हरिद्वार जनपद में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद राज्य में COVID -19 से संक्रमितों की संख्या 42 तक पहुँच गयी है। जबकि दो नए मामले आने के बाद हरिद्वार जिले में अब सक्रमितों की संख्या पांच से बढ़कर सात हो गई है। आज मिले कोरोना संक्रमितों में एक महिला और एक पुरुष बताया गया है।


जनपद की सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी और प्रभारी सचिव पंकज कुमार पांडेय ने इसकी पुष्टि की है। इससे पूर्व शुक्रवार को तीन और लोग कोरोना संक्रमित राज्य में पाए गए थे, जानकारी के अनुसार सुबह मिली रिपोर्ट में हरिद्वार की एक महिला और एक श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । कोरोना संक्रमित महिला एक जमाती की पत्‍नी है, उसका पति निजामुददीन स्थित मकरज से लौटा था। वह पहले ही संक्रमित पाया जा चुका है। यह महिला हरिद्वार के मानक माजरा गांव की रहने वाली है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा इस गांव को तीन दिन पहले ही कंपलीट लॉकडाउन कर दिया था। यहां के 38 लोग एक निजी अस्‍पताल में आइसोलेशन में हैं। वहीं शनिवार को कोरोना प्रभावित दूसरा संक्रमित मरीज पेशे से मजदूर है और मूलरूप से उत्तरप्रदेश के हाथरस का रहने वाला है। वह भी यहां अपने साथियों संग क्‍वारंटाइन है। 15 अप्रैल को उसकी तबीयत खराब हुई थी। 16 घंटे के अंतराल में उत्‍तराखंड में पांच कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 42 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि इनमें नौ स्वस्थ्य हो चुके हैं।


टिप्पणियाँ