डाक्टर टीम द्वारा थाने के सभी अधिकारी व कर्मचारियों का चिकित्सीय परीक्षण
देहरादून।उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशानुसार,क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष सेलाकुई के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में COVID 19 संक्रमण की रोकथाम हेतु चिकित्सकीय परीक्षण व जागरुकता अभियान लगातार जारी है।
इसी क्रम में आज 30-4-2020 को थाना परिसर में डाक्टर टीम द्वारा सभी अधिकारी व कर्मचारियों का प्राथमिक चिकित्सा परीक्षण किया गया व कोरोना संक्रमण रोकथाम सम्बंधित दिशा निर्देश दिए गए।
थानाध्यक्ष सेलाकुई विपिन बहुगुणा सहित थाने में नियुक्त सभी कर्मगणो, होमगार्ड व अन्य स्टाफ़ कुल 45 का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। सभी कर्मचारियों की स्थिति स्वस्थ बतायी।व आगामी दिनो में भी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु कहा गया।
डाक्टर टीम डा० रमेश चौहान , Medical officer,डा० आदित्य परासर आदि चिकित्सक टीम देहरादून रहे।
टिप्पणियाँ