डीएफओ से अभद्रता व करोड़ रुपये का घोटाला करने वाले डिप्टी रेंजर निलम्बित

 


 


देहरादून। वन प्रभाग के डीएफओ आकाश वर्मा से वायरलेस पर डिप्टी रेंजर प्रदीप उनियाल द्वारा अभद्रता की गई थी,वन महकमे ने पर्वतजन की खबर का संज्ञान लेते हुए आज रासियबड़ के डिप्टी रेंजर प्रदीप उनियाल को निलंबित कर दिया है।



आपको बता दे अपनी ऊंची पँहुच का दावा कर वन कर्मियों पर रौब झाड़ने वाले रासियबड़ के डिप्टी रेंजर प्रदीप उनियाल खुद को ही डीएफओ समझे लगे थे।हाल ही में वायरलैस पर सूचना एकत्र करने के दौरान ही उसने ऑपरेटर को डीएफओ के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।साथ ही अपने डीएफओ की लोकेशन भी पूछने लगा।
वहीं डिप्टी रेजर प्रदीप उनियाल अपने रसूख के दम पर पिछले कई वर्षों से रासियाबड़ यूनिट में ही तैनात है। इस पर कुछ माह पूर्व एक करोड़ रुपये की वित्तीय अमियमिता के आरोप भी लगे थे, जिसमे वन महकमे ने आज उनको निलंबित कर दिया है।
अब देखना होगा वन महकमा करोड़ों रूपये के घोटाले में सिर्फ निलंबित तक सीमित रहता है या इस पर कानूनी कार्यवाही भी करेगा।











टिप्पणियाँ