देहरादून में पुलिस के साथ अब आइटीबीपी तैनात

 



 


 


उत्तराखंड -देहरादून लोक डॉन को लेकर पुलिस सतर्क हो गई देहरादून पुलिस के साथ आईटीबीपी ने मोर्चा संभाल लिया है।जी हां देहरादून में पुलिस के साथ अब आइटीबीपी तैनात की गई है और सघन चेकिंग की जा रही है। देहरादून के पटेल नगर बाजार स्थित चौकी ट्रैफिक (मंडी चौक) में पुलिस के साथ आइटीबीपी मैदान में उतर गई है । देहरादून में आइटीबीपी समेत क्विक रिस्पांस टीम भी तैनात की गई है। जगह-जगह सीपीयू पुलिस भी तैनात है।


हालांकि सुबह भीड़ काफी देखने को मिली लो कोई ना कोई बहाना बनाकर सड़कों पर घूम रहे हैं। जो कि पुलिस के लिए मुश्किल पैदा कर रहे हैं।और साथ ही संक्रमण का खतरा भी बढ़ा रहे हैं। वहीं बीते दिन दो और जमातियोंमें करो ना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमितं की संख्या 37 हो गई है। दोनों हरिद्वार जिले में से हैं। दोनों को गुरुकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के अस्पताल में भर्ती किया गया है दोनों क्षेत्रों को सील कर दिया गया है।


 



टिप्पणियाँ