DFO आकाश वर्मा व् राजाजी टाइगर के निदेशक पी के पात्रो हटाए गए। आखिर कौन बना हरिद्वार डीएफओ और राजाजी पार्क निदेशक
हरिद्वार। उत्तराखण्ड शासन ने कोरोना महामारी के बीच वन विभाग के 10 बड़े अधिकारियो के तबादले किया है। जिनमे प्रमुख रूप से राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के निदेशक पी के पात्रो और हरिद्वार के डीएफओ आकाश वर्मा प्रमुख है। वैसे तो तबादलों की लिस्ट में शामिल सभी ही पद महत्वपूर्ण है पर उपरोक्त दोनों पद अपने आप में महत्वपूर्ण माने जाते है। आखिर कौन कहा भेजा गया आप खुद ही देख ले :-
टिप्पणियाँ