दिनदहाड़े तमन्चे के बल पर लुटेरों की वारदात
रुड़की/लॉकडाउन के दौरान बे खौफ बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे डाला। बाईक सवार बदमाश झबरेड़ा के खजूरी स्थित पेट्रोल पंप के सेल्समैन 50 हजार रुपए की लूट करके फरार हो गए। वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसएसपी ने मामले की जानकारी ली।
वहीँ पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की पूरी करतूत कैद हो गईकी इन तस्वीरों मे देखे किस तरीके से बाईक सवार तीन नकाबपोश बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुँचते हैं और फिर उसके बाद तमन्चे के बल पर पेट्रोल पंप मौजूद सेल्समैन व कर्मचारियों से हाथापाई करते हैं और तमंचा भी लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं।
देश मे पिछले 19 दिनों से लॉकडाउन जारी है सड़क पर लोगों का अनावश्यक घूमना मना है। इस प्रकार के लोगों को पुलिस जगह जगह रोककर पूछताछ करती है लेकिन वहीं बदमाश इस दौरान भी बेखौफ नजर आ रहे हैं
जिला हरिद्वार के थाना झबरेड़ा क्षेत्रान्तर्गत खजूरी गांव में दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिससे क्षेत्र में खलबली सी मच गई है। खजूरी ग्राम में विक्रांत एंड कार्तिक फीलिंग स्टेशन नामक पैट्रोल पम्प पर दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच दिनदहाड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने सेल्समैन से बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे दिया।पेट्रोल पंप स्वामी विक्रांत त्यागी के अनुसार दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर सेल्समैन से लूट की घटना को अंजाम दिया है। लूट की रकम 50 से 55 हजार बताई जा रही है। वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया बदमाशो की धरपकड़ के लिए भगदौड़ शुरू की। वहीं जिले के एसएसपी डी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
टिप्पणियाँ