दो लुटेरे गिरफ्तार नकदी है लूट का सामान बरामद
ग़ाज़ियाबाद। एनसीआर क्षेत्र में लूट वे झपटमारी तथा चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरों के पास से लूट की अलग-अलग दो वारदातों से संबंधित हजारों रुपए की नकदी व लूट का अन्य सामान बरामद किया गया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि दोनों शातिर लुटेरे हैं और कई बार जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार लुटेरों में एक बदमाश हाल ही में जेल से छूट कर आया था और आते ही आपराधिक वारदात में संलिप्त हो गया। पकड़े गए लुटेरों पर डेढ़ दर्जन मुकदमें संगीन धाराओं के अलग-अलग थानों में दर्ज है, लुटेरों से पुलिस अब पूर्व में की गई वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।
एसएसपी गाजियाबाद कलानिधि नैथानी ने बताया कि लिंक रोड पुलिस ने पीएमडी रोड मछली बाजार के पास महाराजपुर क्षेत्र से अमीर आलम व राजू थापा निवासी महाराजपुर को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों पर लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमे इंदिरापुरम, लिंक रोड तथा कौशांबी समेत कई थानों में दर्ज हैं। पूछताछ करने पर पता चला कि उपरोक्त लुटेरों ने 16 अप्रैल को साइट फॉर औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रिंट टेक कंपनी के सुरक्षा गार्ड से नकदी, मोबाइल फोन व कपड़ों का थैला लूट लिया था। पूछताछ करने पर पता चला कि गिरफ्तार बदमाश ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं और अपराधिक प्रवृत्ति के हैं जो नशे के आदी हैं तथा एनसीआर क्षेत्र में राहगीरों से लूटपाट तथा झपटमारी की वारदातों को अंजाम देते हैं।
एसएसपी ने बताया कि राजू थापा पिछले साढे 4 साल से जेल में बंद था और कुछ समय पूर्व ही जमानत पर छूटकर आया है जबकि दूसरा बदमाश अमीर आलम भी कई बार जेल जा चुका है। गिरफ्तार बदमाशों ने अब तक और भी कितनी वारदातों को अंजाम दिया है इस बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाशों के गैंग में और कौन बदमाश शामिल हैं जिससे अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी भी की जा सके।
टिप्पणियाँ